Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTriveni Express Faces Reservation Issues Amid Kumbh Mela Rush

आरक्षण की कतार के बीच महाकुंभ के लिए त्रिवेणी में नो रूम

Pilibhit News - महाकुंभ के असर से जोड़ कर देखा जा रहा है ट्रेन में सीट स्टेटस कोआरक्षण की कतार के बीच महाकुंभ के लिए त्रिवेणी में नो रूमआरक्षण की कतार के बीच महाकुंभ

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 14 Jan 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on

टनकपुर से पीलीभीत के रास्ते बरेली होते हुए प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में अब नोरूम होने लगा है। पीलीभीत से गुजरने वाली अति विशिष्ट मानी जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में अब मशक्कत के बाद भी जनवरी माह में रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है। यह महाकुंभ का ही असर माना जा रहा है। पीलीभीत होकर टनकपुर से सिंगरौली और टनकपुर से शक्तिनगर को जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन में बीते दिवस सोमवार को यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। हालत यह रही कि एसी और स्लीपर कोच तक जनरल डिब्बे की तरह ट्रीट हुए। इनमें साधारण किराए वाले यात्री घुस गए और मनमर्जी से यात्रा की। आरपीएफ व जीआरपी ने सिविल पुलिस की मदद से नियंत्रण करने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिल सकी थी। अब ऐसे में जब कोहरे के कारण बीच में कुछ दिन निरस्त ट्रेन की तालिका को देखा गया तो अब त्रिवेणी एक्सप्रेस में सामान्य तरीके से रिजर्वेशन मिल पाने में समस्या आ रही है। आरक्षण पर लगी कतार में कई लोग त्रिवेणी में रिजर्वेशन कराने की आस में पहुंचे थे। पर अधिकतर को मायूसी मिली। आरक्षण काउंटर पर बुकिंग क्लर्क ने पूरी सारणी को बार बार खंगाल कर स्टेटस बताया। इसे प्रयागराज में महाकुंभ के असर से जोड़ कर देखा जा रहा है।

इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि महाकुंभ के बड़े आयोजन के चलते स्नार्थियों की भीड़ बढ़ी है। आवश्यक कदम उठाते हुए इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है। भीड़ ट्रेनों में बढ़ने की जानकारी सभी को है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें