पोप के निधन पर विद्यालय में हुई श्रद्धांजलि सभा
Pilibhit News - ईसाई समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप के निधन पर सेंट जोसेफ विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने दिवंगत पोप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। प्रधानाचार्य...

ईसाई समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप के निधन पर नगर के सेंट जोसेफ विद्यालय में शुक्रवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एकत्र होकर दिवंगत पोप की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर राजेश ने कहा पोप न केवल ईसाई समुदाय के लिए, बल्कि पूरी मानवता के लिए शांति और करुणा का प्रतीक थे। उनका जीवन और संदेश हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।सभा में विद्यार्थियों ने पोप के विचारों पर आधारित भाषण, प्रार्थनाएं और भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान उन्होंने पोप द्वारा विश्व शांति, प्रेम और भाईचारे के लिए किए गए कार्यों को भी याद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।