Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTrauma Center Transitions to Mental Health Services in Pilibhit Medical College

ट्रामा सेंटर पर चलेगा मानसिक रोग विभाग

Pilibhit News - पीलीभीत में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के ट्रामा सेंटर में अब हड्डी रोग का उपचार नहीं होगा। मानसिक रोग विभाग को यहां संचालित किया जाएगा। हड्डी रोग से संबंधित मरीजों का उपचार कॉलेज के नए भवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 16 Jan 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on

पीलीभीत। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय व सम्बद्ध चिकित्सालय में मौजूद ट्रामा सेंटर पर अब हड्डी रोग से संबंधित मरीजों का उपचार नहीं किया जाएगा। यहां पर जल्द ही मानसिक रोग विभाग संचालित किया जाएगा। अस्थि रोग से संबंधित मरीजों के लिए ट्रामा सेंटर कॉलेज के नए भवन में जाएगा। इसको लेकर प्राचार्य ने सीएमएस को निर्देश दिए है। जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग से संबंधित मरीजों का उपचार ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है। हड्डी विभाग से संबंधित चिकित्सक भी यहीं पर रहते है। अब यहां से ट्रामा सेंटर को हटाकर नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। ट्रामा सेंटर पर मानसिक रोग से संबंधित मरीजों को देखा जाएगा। यही पर उनके उपचार और काउंसलिंग के लिए विशेषज्ञों को बैठाया जाएगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। पहले मानसिक रोग विभाग आयुष विंग भवन में संचालित करने की योजना था। यहां पर हर सोमवार को दिव्यांग कैंप का आयोजन होने के कारण भवन खाली नहीं हो पा रहा था। प्राचार्य ने इसको लेकर सीएमएस डॉ. रमाकांत सागर को दिशा निर्देश दिए हैं। प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि ट्रामा सेंटर में मानसिक रोग विभाग संचालित होगा। हड्डी रोग विभाग को नए भवन में ले जाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें