मझोलावासियों की वर्षों पुरानी समस्या हुई हल
Pilibhit News - गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमन्त्री के प्रतिनिधियों ने परिवहन विभाग के अधिकारी से मझोला नगर के पिन कोड 262302 से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। पिन कोड डालने पर बरेली का पता आने से लोगों को...
गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्यमन्त्री के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल और पूर्व चेयरमैन अजय गोयल ने परिवहन विभाग के उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह से पिछले दिनों मुलाकात कर उनसे जनपद की परिवहन विभाग से संबधित समस्याओं पर चर्चा की। उनको मझोला की एक बड़ी समस्या से अवगत कराते हुए बताया था कि मझोला नगर के पिन कोड 262302 को डालने पर विभाग की वेबसाइट पर बरेली का पता दिखाई देने लगता है, जिस कारण मझोला क्षेत्र के लोगों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनवाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पडता है I मालूम हो कि ड्राइविंग लाइसेंस को पते के प्रमाण के रूप में भी मान्यता है। इसलिए कहीं और का पिन कोड डालकर बनवाने से ना सिर्फ एक अनावश्यक कार्य लोगों को करना पड़ रहा था। वहीं उनके दूसरे प्रमाण पत्रों से ड्राइविंग लाइसेंस में भिन्नता आ जाने से भविष्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने तत्काल अपने कार्यालय स्टाफ को तलब कर मझोला के पिन कोड सम्बन्धी आ रही तकनीकी समस्या को लखनऊ कार्यालय से सम्पर्क कर हल करवाने के लिए निर्देशित किया। एआरटीओ कार्यालय के वरिष्ठ कर्मचारी राजुल मिश्रा ने राज्यमंत्री के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल को दूरभाष पर जानकारी दी कि समुचित कार्यवाही करते हुए त्रुटि को ढूंढ़कर उसका विभाग ने निराकरण कर दिया है। अब विभाग की वेबसाइट पर मझोला का पिन कोड डालने पर बरेली का पता नहीं आ रहा है। इस प्रकार लंबे समय से चली आ रही इस समस्या से मझोला वासियों को अब निजात मिल गई है।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।