दृष्टिबाधित मतदाताओं को ब्रेल लिपि से वोट करने का दिया प्रशिक्षण
जिले में 19 हजार से अधिक दिव्यांग हैं। इसमें कुछ ऐसे दिव्यांग है जो दृष्टिबाधित हैं, जो ब्रेल लिपि की मदद से अपने उम्मीदवार को वोट करेंगे। इसके लिए सभी बूथों पर ब्रेन लिपि की व्यवस्था कराई जाएगी और...
जिले में 19 हजार से अधिक दिव्यांग हैं। इसमें कुछ ऐसे दिव्यांग है जो दृष्टिबाधित हैं, जो ब्रेल लिपि की मदद से अपने उम्मीदवार को वोट करेंगे। इसके लिए सभी बूथों पर ब्रेन लिपि की व्यवस्था कराई जाएगी और पीठासीन अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
चुनाव आयोग के निर्देश पर दृष्टिबाधित वोटरों के लिए ब्रेल लिपि पेपर डमी की व्यवस्था की गई है, जो देहरादून छपाई गई है। एक हफ्ता पहले जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी केपी सिंह खुद ब्रेल लिपि लेने के लिए देहरादून गए थे। यह ब्रेल लिपि का डमी पेपर सभी पीठासीन अधिकारियों को यह डमी अन्य समान के साथ उपलब्ध करा दी जाएगी। इसमें मतदान के लिए दृष्टिबाधित वोटर बूथ पर जाएगा तो पीठासीन अधिकारी उनकी मदद करें। दृष्टिबाधित वोटर को वह ब्रेल लिपि की डमी दी जाएगी जिस पर प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह उभरे हुए होंगे।
दृष्टिबाधित वोटर उनकी पहचान अपनी चहेते उम्मीदवार को वोट कर सकेंगे। दृष्टिबाधितों को दिया प्रशिक्षण चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर ब्रेल लिपि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दृष्टिबाधित मतदाताओं ब्रेल लिपि के माध्यम से वोट करने की जानकारी दी गर्ई। मास्टर ट्रेनर मनीष श्रीवास्तव ने दृष्टिबाधितों को ब्रेल लिपि में प्रशिक्षण दिया ताकि वह मतदान में अपने उम्मदीवार का सही चुनाव करें। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि लोक सभा निर्वाचन में अपने उम्मीदवार एवं उनके चुनाव चिन्ह को समझने के लिए दृष्टिबाधितों को प्रशिक्षण के रूप में जानकारी दी। ताकि वह अपने मत का प्रयोग स्वेच्छा से कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।