Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTrain Stops Due to Object Jammed in Engine Wheel Near Kuraiya

कुर्रैया में अचानक रोकी गई गोरखपुर एक्सप्रेस

Pilibhit News - पूरनपुर। संवादाताकुर्रैया में अचानक रोकी गई गोरखपुर एक्सप्रेसकुर्रैया में अचानक रोकी गई गोरखपुर एक्सप्रेसकुर्रैया में अचानक रोकी गई गोरखपुर एक्सप्रेसक

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 22 Feb 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
कुर्रैया में अचानक रोकी गई गोरखपुर एक्सप्रेस

पीलीभीत से गोरखपुर जाने वाली 15010 ट्रेन के इंजन के चक्के में कोई वस्तु फंसने से अचानक ट्रेन को कुरैया के पास रोकना पड़ा। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इसे चेक करके कंट्रोल को नोटकराने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को पीलीभीत से रवाना गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही कुरैया के पास पहुंची इंजन के चक्के के पास से असामान्य रूप से धुएं जैसी गतिविधि दिखाई दी। इस पर कांटा वाला अमित कुमार ने ट्रेन को रोकने का इशारा दिया। लोको पायलट अमीरी ठाकुर ने ट्रेन को रोका। इसके बाद गार्ड मनोहरलाल समेत लोको पायटल ने ट्रेन के चक्के में निरीक्षण किया। इसमें से कोई चीज फंसे होने पर निकाल कर करीब पंद्रह मिनट बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि चक्के में असामान्य गतिविधि होने पर इसे चेक किया गया। उसके बाद सब सामान्य होने पर ट्रेन को आगे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें