छह साल बाद पीलीभीत से पूरनपुर तक ट्रेन से शुरू हुआ सफर
लंबे इंतजार के बाद पीलीभीत से मैलानी तक ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो गई। लोग उत्साहित होकर यात्रा कर रहे हैं। 2018 में अमान परिवर्तन के कारण सेवा बंद हुई थी। 2021 में कार्य पूरा हुआ लेकिन विद्युतीकरण में...
लंबे समय से बड़ी रेल लाइन पर पीलीभीत से मैलानी तक ट्रेन चलने का इंतजार रविवार को खत्म हो गया। पीलीभीत से चलकर आई ट्रेन में सफर करने का लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया। पूरनपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने खुशी का इजहार किया। पीलीभीत से मैलानी तक अमान परिवर्तन कार्य को लेकर 30 मई 2018 को मीटरगेज लाइन की ट्रेन का आखिरी सफर और अगले दिन से मेगा ब्लाक हुआ था। शाहगढ़ से मैलानी तक अमान परिर्वतन का कार्य पूरा होने पर 28 दिसंबर 2021 को सीआरएस हुआ। इसके बाद रेलवे विभाग ने ट्रेन न चलाकर विद्युतीकरण का कार्य शुरू कर दिया। कार्य पूरा होने पर 18 सितंबर 2023 को निरीक्षण हुआ। नबंवर 2023 में मैलानी से शाहगढ़ तक ट्रेन चालू कर दी गई। हालांकि क्षेत्रीय जनता उसी समय से नियमित ट्रेने चलाने की लगातार मांग करती चली आ रही है। कई बार रेलवे स्टेशनों पर धरना प्रदर्शन भी किए गए। रेल मंत्रालय के अलावा मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर बरेली से पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी होते हुए लखनऊ तक ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर संचालन की मांग की गई। बतादें कि करीब छह साल से पीलीभीत तक रेलवे लाइन पर ट्रेनें न चलने से पूरनपुर का व्यापार लगभग चौपट होने के कगार पर पहुंच चुका था। जिला मुख्यालय रोजाना आने-जाने वाले अधिवक्ताओं, छात्रों, दुग्ध व्यापारी भी परेशान थे। हालांकि रविवार से पीलीभीत से मैलानी होते हुए लखनऊ रूट पर ट्रेन का संचालन शुरू हो गया। फूल-मालाओं से सजी ट्रेन को देखने के लिए रेलवे स्टेशन शाहगढ़, पूरनपुर और सेहरामऊ व क्षेत्र की सभी हाल्टों पर हुजूम उमड़ा। किसी ने अकेले तो किसी ने परिवार के साथ पीलीभीत से मैलानी या अन्य स्टेशन तक ट्रेन से सफर कर खुशी जाहिर की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।