डिबनापुर के बाद ललौरीखेड़ा में पटरी पर मिली सरिया
पीलीभीत में शुक्रवार रात डेमू ट्रेन के चालक की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। ललौरीखेड़ा में रेलवे पटरी पर सरिया मिलने की सूचना पर ट्रेन को रोका गया। आरपीएफ ने मौके पर जांच की और मामला थाना जहानाबाद...
पीलीभीत। पीलीभीत बरेली रेल पथ पर शुक्रवार रात डेमू ट्रेन के चालक की सतर्कता से हादसा टल गया। डिबनापुर के बाद ललौरीखेड़ा में पटरी पर मिली सरिया की जानकारी पर रेल अफसरों के कान खड़े हो गए। आनन फानन में इसकी सूचना इंजीनियरिंग व आरपीएफ पुलिस को दी गई। आरपीएफ ने मौके पर पहुंच कर जांच की। मामले में थाना जहानाबाद पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। शुक्रवार रात्रि में 05312 पीलीभीत बरेली ट्रेन रवाना होने के बाद चालक ने ललौरीखेड़ा में रेलवे पटरी पर आसामान्य वस्तु होने पर ट्रेन को रोक दिया। इंजन में ही सवार पीडब्ल्यूआई अशोक कुमार ने इसकी सूचना इंजीनियर विभाग के एईएन को और आरपीएफ को दी। सरिया को कब्जे में लेकर जांच की गई। हालाकि ट्रेन को रात में ही करीब 15 मिनट बाद रवाना कर दिया गया। पर पूरे मामले से खलबली मच गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेश मीना और एसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। मुकदमा थाना जहानाबाद में दर्ज कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।