Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTragic Road Accident Claims Lives of Mother and 7-Month-Old Baby in Badaara

मां के हाथों में ही चली गई नन्हीं सौम्या की जान

Pilibhit News - शहर के असम चौराहे पर हुए एक सड़क हादसे में सात माह की सौम्या ने अपनी मां की गोद में रहते हुए दम तोड़ दिया। हादसे में उसकी मां चांदनी की भी मौत हो गई। परिवार एक विवाह समारोह में जा रहा था। सौम्या की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 5 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
मां के हाथों में ही चली गई नन्हीं सौम्या की जान

शहर के असम चौराहे पर हुए हादसे में अपनी मां की गोद में बैठी सात माह की नन्हीं सौम्या ने दुनिया देखने से पहले ही दम तोड़ दिया। हादसे में मां-बेटी की मौत का दृश्य जिसने भी देखा, उसका कलेजा एकबारगी कांप गया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी हादसे को देखकर द्रवित हो उठे। मां-बेटी की मौत के बाद उसका पति अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम भदारा निवासी राममूर्ति का दो वर्ष पूर्व चांदनी वर्मा से विवाह हुआ था। उनके घर में एक पुत्री के जन्म के समय परिजनों ने उसका नाम सौम्या रखा।

सौम्या अभी सात माह की थी। वह अपनी मां के आंचल में ही पलबढ़ रही थी, लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन चल नहीं पाई। रविवार शाम को हुए सड़क हादसे में चांदनी और उसकी पुत्री सौम्या की मौत हो गई। हादसे के समय सौम्या अपनी मां की गोद में बैठी हुई थी। हादसे के बाद वह मां की गोद से छिटककर गिरी। पूरा परिवार एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। हादसे में राममूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटनास्थल पर मां-बेटी का शव पड़ा देखकर लोग सन्न रह गए। सूचना पाकर पहुंचे परिजन भी बदहवास हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें