गमगीन माहौल में सुपूर्द ए खाक किए गए दंपति के शव
Pilibhit News - ईट भट्टे पर काम कर रहे दंपति की शव अप्सरा नदी के किनारे एक पेड़ पर लटके मिले। परिवार ने पुलिस कार्रवाई से इंकार किया और शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया। दंपति ने छह महीने पहले प्रेम विवाह किया था। घटना से...
ईट भट्टे पर काम कर रहे दंपति की हुई मौत के बाद परिजनों ने शुक्रवार को दोनों शव को सुपूर्द ए खाक कर दिया। परिजनों ने इस मामले में किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई से इंकार किया था। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के गांव भंगाडांडी निवासी दंपति थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम तिरकुनिया नसीर में एक ईट भट्टे पर काम करते थे। यहां गुरूवार को भट्टे के समीप बह रही अप्सरा नदी के किनारे एक पेड़ पर दोनों के शव एक ही फंदे से लटके मिले थे। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को उतारकर अपने घर ले गए थे। सूचना पर थाना अमरिया और जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई से इंकार किया था। दंपति ने छह माह पूर्व प्रेम विवाह किया था। दंपति की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा छाया रहा। दोनों के ही परिवार गमजदा है। भट्टा मालिक ने बताया कि दंपति दवाई लेने जाने की बात कहकर भट्टे से बाहर की ओर चजे गए थे। गुरूवार पूरी रात दोनों परिवारों में बातचीत होती रही लेकिन पुलिस कार्रवाई करने पर सहमति नहीं बनी। परिजनों ने पुलिस को कार्रवाई न करने की बात लिखित में भी दे दी। इसके बाद दोनों के शव को सुपूर्द ए खाक कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।