Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTragic Accident Young Man Dies After Being Hit by Triveni Express in Pilibhit

टनकपुर रेलखंड पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत

Pilibhit News - पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड पर त्रिवेणी एक्सप्रेस की चपेट में आकर 25 वर्षीय प्रियांशु यादव की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार सुबह हुआ। युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन कारण स्पष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 31 Dec 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on

पीलीभीत-टनकपुर रेलखंड पर त्रिवेणी एक्सप्रेस की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। हादसा सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोटांडा रेलवे क्रासिंग के समीप हुआ। टनकपुर की ओर से पीलीभीत आ रही त्रिवेणी एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी पहुंच गई। घटनास्थल कोतवाली क्षेत्र में होने के कारण कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और रेलवे कर्मियों के मुताबिक ट्रेन के आते ही युवक ने पटरी पर आकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खपरैल गौटिया निवासी 25 वर्षीय प्रियांशु यादव पुत्र केयर सिंह के रूप में हुई है। परिजन युवक के आत्महत्या करने का कारण नहीं बता पा रहे हैं। जीआरपी ने मौके से एक ब्लूटूथ भी बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भिजवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें