ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटी की मौत
Pilibhit News - असम चौराहे पर हुए एक हादसे में बाइक सवार मां और उसकी सात माह की बेटी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। राममूर्ति अपनी पत्नी और बेटी के साथ शादी समारोह में जा रहा था, तभी ट्रक ने उनकी...

असम चौराहे के समीप ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार मां और सात माह की बेटी की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाए। घायल का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। हादसा रविवार शाम चार बजे थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के असम चौराहा पर हुआ। कोतवाली बीसलपुर क्षेत्र के ग्राम भदारा निवासी राममूर्ति अपनी पत्नी 26 वर्षीय चांदनी वर्मा और सात माह की पुत्री सौम्या के साथ थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव जोनापुरी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था।
बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर शहर के असम चौराहे के पास बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में चांदनी और सौम्या की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राममूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी आ गए। मां और मासूम बेटी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शहर में हुए हादसे की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।