Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTraffic Jam Crisis Poor Parking Solutions in Puranpur

फुटपाथ पार्किंग, सड़क पर लग रहा जाम, प्रशासन के पास निपटने के नहीं इंतजाम

Pilibhit News - पूरनपुर में व्यापार के लिए ग्राहकों को पार्किंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। फुटपाथ पर वाहनों के खड़े होने से जाम की स्थिति बन गई है। स्टेशन रोड पर नए शोरूम खुलने के बाद समस्या और बढ़ गई है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 04:04 PM
share Share
Follow Us on
फुटपाथ पार्किंग, सड़क पर लग रहा जाम, प्रशासन के पास निपटने के नहीं इंतजाम

पूरनपुर। अच्छा व्यापार और मुनाफा के लिए लोगों ने अन्य के लिए समस्या को खड़ा कर दिया है। ग्राहकों के लिए कहीं भी पार्किंग की सुविधा नहीं दी गई है। फुटपाथ पर ही वाहनों को खड़ा कराया जा रहा है। इससे आए दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। इस समस्या को देखने के बाद भी जिम्मेदार समाधान को लेकर कोई प्रयास नहीं कर पा रहे हैं। शहर की स्टेशन रोड पर नया शोरूम खुल गए हैं तो वहीं अन्य कई दुकानें भी है। इस रोड पर आए दिन जाम आम बात जैसी हो गई है। कारण है कि लोगों ने अपने-अपने शोरूम बनाने के बाद पार्किंग को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की है। ऐसे में दुकान पर आने वाले लोग अपने वाहन फुटपाथ पर ही खड़े कर देते हैं। फुटपाथ पर वाहनों के खड़े होने से सड़क पर जाम लगना स्वाभाविक बात हो गई है। दिन में कम से कम चार से पांच बार जाम लगना आम बात बन गई है। स्टेशन रोड पर जाम लगने की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी है,लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।नगर पालिका ईओ एवं उप जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि जाम की समस्या को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।नगर पालिका की ओर से अभियान भी चलाया जा रहा है। जल्द ही अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें