रेल रूट फंसने से लगा क्रासिंगों पर जाम
Pilibhit News - शुक्रवार को बीसलपुर-बिलसंडा मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पर रूट फंसने से लंबा जाम लग गया। लोग परेशान हुए और दूसरे मार्ग से जाने का प्रयास किया, लेकिन वहां भी क्रॉसिंग बंद थी। ईंटगांव क्रॉसिंग के पास कोयले...
शुक्रवार को बीसलपुर-बिलसंडा मार्ग पर रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे क्रासिंग पर रूट फंसने से लंबा जाम लग गया। लोगों को इससे परेशानियां हुई। परेशानी से बचने के लिए लोग दूसरे मार्ग से जाने को पहुंचे तो वहां भी क्रासिंग बंद मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल शुक्रवार को शाहजहांपुर बीसलपुर मार्ग पर ईंटगांव क्रासिंग के पास से कोयले की रैक पास हुई। इसके बाद रेलवे रूट फंस गया। जिससे क्रासिंग के दोनों तरफ जाम की स्थितियां पैदा हो गई। लोगों ने काफी देर खड़े होने के बाद दूसरे ब्लाक रोड से होते हुए बिलसंडा जाने का प्रयास किया पर दूसरी तरफ क्रासिंग भी बंद रही। अफरातफरी के बीच रेलवे गेट मैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। काफी देर बाद फंसा हुआ रूट क्लीयर हुआ तब वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित हो सकी। हालांकि लोगों को अपरहान में इससे काफी दिक्कतें हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।