नहर की पुलिया पर ट्रैक्टर पलटा, चालक समेत चार घायल
Pilibhit News - सोमवार रात बीसलपुर की ओर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली नहर पुल से नीचे गिर गई, जिससे ट्रैक्टर पलट गया और चार लोग घायल हो गए। आस-पड़ोस के लोगों ने घायलों को पानी से बाहर निकाला। एक और हादसा बिहरापुर में...
सोमवार की देर रात बीसलपुर की तरफ जा रही जा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर नहर पुल से नीचे उतर गई। इससे ट्रैक्टर नहर के पानी में पलट गया। आस-पड़ोस के लोगों ने पानी में गिरे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में चालक समेत चार लोग घायल हो गया। वहीं गांव बिहरापुर में भी निगोही ब्रांच नहर पुल पर ईटों से लोड ट्रक धंस गया। पहला हादस लालपुर क्षेत्र के गांव रामनगर-जगतपुर में नहर पुलिया के पास हुआ। बताते हैं कि बीसलपुर के गांव मानपुर के भूरा अपने साथियों के साथ पूरनपुर में ईंटें उतार कर वापस जा रहे थे। सोमवार की रात करीब नौ बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर पुलिया के पास नीचे उतरकर पलट गया। गनीमत रही कि आस-पड़ोस के लोगों ने पानी में ट्रैक्टर के साथ गिरे चालक भूरा, करन सहित अन्य चार लोगों को बाहर निकाला। हादसे में सभी से चोटें आईं। वहीं मंगलवार को गांव बिहारीपुर में निगोही ब्रांच नहर पुल पर धंस गया। ट्रक चालक अकील ने बताया वह एक ईंट भट्टे से ईटों को लोड कर झांसी के लिए जा रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।