Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTown Area Implements Steel Dustbins Across City to Tackle Waste Management

नगर पंचायत 90 स्थानों पर लगवाएगी स्टेनलेस डस्टबिन

Pilibhit News - नगर के टाउन एरिया ने कूड़ा प्रबंधन के लिए पूरे नगर में स्टील के डस्टबिन लगाने का निर्णय लिया है। 90 प्वाइंट्स पर डस्टबिन लगाए जाएंगे, जिससे गंदगी कम होगी। चेयरमैन डीकेगुप्ता ने नगरवासियों से डस्टबिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 22 Feb 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत 90 स्थानों पर लगवाएगी स्टेनलेस डस्टबिन

नगर में कूड़ा करकट के समाधान के लिये टाउन एरिया ने पूरे नगर में स्टील के डस्टबिन लगवाने जा रही है। मुख्य मार्ग, सार्वजनिक स्थलों, दफ्तरों समेत करीब 90 प्वाइंट चिन्हित किये गए हैं। इनमें सभी 12 वार्ड भी कवर होंगे। चेयरमैन डीकेगुप्ता ने बताया, प्रमुख तिराहे चौराहे, दफ्तरों में डस्टबिन लगने से लोग कूड़ा वहीं डालेंगे। इससे गंदगी नहीं होगी। गुरुवार से डस्टबिन कार्य का शुभारंभ भी हो गया। चेयरमैन ने नगरवासियों से डस्टबिन में ही कूड़ा फेंकने की अपील की है। स्वच्छता के लिये आमजन से सहयोग मांगा है। नपं के सभासदों ने भी अपने वार्डों में स्थल चयन कर डस्टबिन की सूची तैयार कर सौंपी है। सभासद शालिनी जायसवाल, मो. सलीम, रजत सागर, सुधांशु पारासर, सुनील शुक्ला, रामकिशोर आदि सदस्य व नगरवासी कूड़ा करकट के लिये मोहल्लों में डस्टबिन की मांग कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें