Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTourists Thrill in Jungle Safari 150 Visitors Enjoy Wildlife Experience in Mustafabad

कनाड़ा के सैलानियों को भाया पीटीआर, बोले आएंगे दोबारा

Pilibhit News - रविवार को मुस्तफाबाद में 150 सैलानियों ने जंगल सफारी का आनंद लिया। कनाडा से आए तीन सैलानियों ने सुबह और दोपहर में सफारी की। भीड़ के कारण सभी वाहन सुबह और दोपहर की सफारी के लिए बुक हो गए। वन्यजीवों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 1 Dec 2024 06:17 PM
share Share
Follow Us on

रविवार को अवकाश के कारण चूका और मुस्तफाबाद में सैलानियों की खासी चहल कदमी रही। वहीं रविवार को ही कनाड़ा से आए सैलानियों ने भी जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। यहां मौजूद वन्यजीवों को देखकर वह रोमांचित हुए। पूरे दिन रविवार को विदेशी सैलानियों समेत 150 लोगों ने जंगल की सैर की। रविवार की सुबह कनाड़ा से तीन सैलानियों का जत्था मुस्तफाबाद पहुंचा। इसमें दो महिला और एक पुरुष सैलानी थे। सुबह के समय तीनों ने जंगल सफारी का आनंद लिया। इसके साथ ही दोपहर में भी जंगल सफारी की। इधर छुट्टी के चलते सुबह से ही जंगल सफारी करने के लिए सैलानियों की आमद मुस्तफाबाद में होने लगी। भीड़ के चलते सभी वाहन सुबह की सफारी के लिए बुक हो गई। ऐसी ही स्थित दोपहर की सफारी में देखी गई। दोपहर की सफारी में भी सभी वाहन बुक रहे। पूरे दिन देशी विदेशी समेत 150 लोगों ने जंगल सफारी का आनंद लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें