Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतTiger Tranquilization Preparations Underway After Fatal Attack in Banskhheda

बाघ ट्रैंकुलाइज करने को शुरू हुआ अभियान

पिंजरें में नहीं फंसा बाघ अब बांधा जाएगा पड्डाबाघ ट्रैंकुलाइज करने को शुरू हुआ अभियानबाघ ट्रैंकुलाइज करने को शुरू हुआ अभियानबाघ ट्रैंकुलाइज करने को शु

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 17 Sep 2024 11:02 AM
share Share

पिछले दिनों बांसखेड़ा के केदारी की बाघ हमले में मौत के बाद अब एक फिर से बाघ को ट्रैंकुलाइज करने की तैयारी कर ली गई है। बारिश थमने और जंगल में बाघ की लोकेशन मिलने के बाद प्लान बी पर काम किया जा रहा है। पिंजरे में बंधी बकरी के लालच में अब तक नहीं आया बाघ अब पड्डे के जरिए आकर्षित किया जा रहा है। दस सितंबर को शासन ने बांसखेड़ा में बाघ को ट्रैंकुलाइज करने की अनुमति दी थी। पर इसके बाद बारिश शुरू हो गई। करीब तीन दिन बारिश के कारण और उसके बाद जलमग्न होने के चलते करीब पांच दिन तक अभियान कुंद पड़ गया। अब स्थिति और परिस्थितियां ठीक होने पर डीएफओ मनीष सिंह ने बाघ ट्रैंकुलाइज के विशेषज्ञ डा.दक्ष गंगवार के साथ विमर्श कर रणनीति बना कर जंगल में संबंधित क्षेत्र का भ्रमण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें