Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतTiger Threatens Villagers in Chandupur Pilibhit Livestock Attacks Increase

चांदूपुर में फिर गोवंश का बाघ ने किया शिकार

पीलीभीत के कलीनगर तहसील के चांदूपुर गांव में बाघ ने पिछले सात दिनों में दो गोवंशीय पशुओं का शिकार किया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है क्योंकि बाघ खेतों में घूमता है। वन विभाग बाघ की निगरानी कर रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 12 Nov 2024 04:54 PM
share Share

पीलीभीत। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव चांदूपुर में बाघ की लगातार दस्तक बनी हुई है। बीते सात दिनों के अंदर आबादी के पास दो गोवंशीय पशुओं का शिकार कर दिया है। मंगलवार की सुबह जब गांव के लोग खेतों की ओर गए तो वहां पर गांव के ही रजनीश के खेत में गाय का शव पड़ा देखा। बाघ द्वारा पशु को मौत के घाट उतारा था। लगातार हो रहीं घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ लगातार गांव के पास खेतों में चहल -कदमी कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। बाघ के खौफ से खेतों में काम करना मुश्किल हो रहा है। इधर बता दे कि वन विभाग की ओर से बाघ की लगातार निगरानी की जा रही है और जंगल के पास चार कैमररों को भी लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें