Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतTiger Terror Continues in Sharda River Area Locals Fear for Safety

कबीरगंज में बाघ दिखने से घबराए कार सवार, वीडियो वायरल

शारदा नदी पार इलाके में बाघ की दहशत बढ़ती जा रही है। युवकों ने कार चलाते समय बाघ को देखा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। पिछले दिनों बाघ ने दो लोगों पर हमला किया था, जिससे क्षेत्र में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 26 Oct 2024 05:07 PM
share Share

शारदा नदी पार इलाके में बाघ की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। दोस्त को घर छोड़ने जा रहे कार सवारों के सामने बाघ आने से खलबली मच गई। युवकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। घटना से क्षेत्र में दहशत देखी जा रही है। संपूर्णानगर वन कर्मी बाघ की मानीटरिंग कर रहे हैं। पूरनपुर तहसील के शारदा पार इलाके में बाघ की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। नदी किनारे बसे गांवों का क्षेत्र पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। गुरुवार को देर रात कार सवार कुछ लोग कबीरगंज के नजदीक पहुंचे। तभी मार्ग किनारे उन्हें बाघ दिखाई दिया। इस पर कार के पहिए थम गए। युवकों ने मामले की जानकारी फोन से अपने परिचितों को दी। सड़क किनारे बैठे बाघ की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बताया जा रहा है बाघ पिछले कई दिनों से गांव के नजदीक दिखाई दे रहा है। दो अक्टूबर को बाघ ने नहरोसा निवासी मजदूर इसरार अहमद पर हमला कर घायल कर दिया था। इसके अलावा कबीरगंज के रहने वाली आरती देवी पर भी हमला कर दिया था। दोनों लोग खेत में मवेशियों के लिए घास काटने गए थे। लगातार टाइगर की चहलकदमी से क्षेत्र में काफी दहशत देखी जा रही है। क्षत्रिय लोगों ने मामले की सूचना संपूर्णानगर रेंजर को दी है। वन विभाग की टीम लगातार बाघ की मामानीटरिं कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें