Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTiger Spotted Near Sultanpur Village Panic Among Locals

सुल्तानपुर के खेतों में देखा गया बाघ, ग्रामीणों में दहशत

Pilibhit News - वन विभाग की टीम निगरानी में जुटी, खेतों पर जाने से कतरा रहे लोग सुल्तानपुर के खेतों में देखा गया बाघ, ग्रामीणों में दहशत सुल्तानपुर के खेतों में देखा

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 20 Feb 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
सुल्तानपुर के खेतों में देखा गया बाघ, ग्रामीणों में दहशत

गांव सुल्तानपुर के पास खेतों में मंगलवार की रात बाघ देखा गया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। हालांकि वन विभाग की टीम लगातार बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास में जुटी है। बाघ की सटीक लोकेशन वन टीम को नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने बाघ की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र का गांव सुल्तानपुर की आबादी क्षेत्र शाहजहांपुर की खुटार सामाजिक वानिकी में है। एक दिन पहले गांव से कुछ दूर खेतों में बाघ की चहल कदमी देखी गई थी। खुटार रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने टीम के साथ मौके पर जाकर जानकारी जुटाई और निगरानी के लिए टीम लगाई। शाम तक बाघ दिखाई नहीं दिया लेकिन गांव के कुछ लोगों ने देर रात खेतों में एक झाड़ी में बाघ देखा गया। उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी। जब तक टीम पहुंची तब तक बाघ ने अपना ठिकाना बदल दिया था। खेतों में बाघ होने से कृषि कार्य प्रभावित हैं। लोग खेतों में जाने से डर रहे हैं। खुटार रेंजर ने बताया कि बाघ की मौजूदगी ग्रामीणों द्वारा बताई जा रही है। हालांकि निगरानी में लगी वन विभाग की टीम को बाघ दिखाई नहीं दिया है। सुरक्षा के लिहाज से ग्रामीणों को खेत पर जाने के दौरान सतर्क रहने के लिए कहा गया है। लोकेशन ट्रेस होते ही बाघ को जंगल में खदेड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें