सैलानियों के वाहन के करीब दिखा बाघ, रिपोर्ट तलब
पीटीआर में बाघों की लगातार Sightings से पर्यटकों में खुशी है, लेकिन एक जिप्सी के बाघ के करीब आने की वीडियो वायरल होने पर डीएफओ ने रिपोर्ट मांगी है। वाहन चालक और गाइड की लापरवाही पर कार्रवाई की जा सकती...
पीटीआर में बुधवार को जहां एक तरफ बाघों के नियमित दीदार से सैलानी गदगद हैं तो वहीं सैलानियों की जिप्सी को बाघ के एकदम नजदीक रखने की वीडियो वायरल होने पर डीएफओ ने महोफ रेंजर से रिपोर्ट मांग ली है। इसमें चालक और गाइड की भूमिका की पड़ताल के बाद एक्शन हो सकता है। सर्वाधिक साइटिंग होने से पीटीआर में इन दिनों सैलानियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बुधवार को सैंलानियों के कई वाहन जंगल में थे। तभी रास्ते में बाघ सड़क पर आ गया। इसमें बाघ के पीछे और आगे दो जिनान सफारी चल रहीं थीं और सैलानी भी बाघ को अपने नजदीक पाकर वीडियो आदि बनाते हुए रोमांचित थे। इसमें वाहन चालक और इस पर तैनात गाइडों को निर्देश है कि वन्यजीवों से तीस से चालीस मीटर दूर वाहन को रखना है। पर वीडियो में रोमांचित सैलानी और बाघ के बीच की दूरी बेहद नजदीक मान कर डीएफओ मनीष सिंह ने महोफ रेंजर सहेंद्र यादव से रिपोर्ट मांगी है। ताकि लापरवाही का तय किया जा सके। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि बाघ सैलानियों के वाहन के एकदम नजदीक दिखा है। नियमों के अंतर्गत वाहन चालकों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया है। यह लापरवाही है। रिपोर्ट का इंतजार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।