Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTiger Sightings in Villages Cause Panic Among Residents

कुत्ते के पीछे दौड़ लगाते बाघ की वीडियो वायरल

Pilibhit News - बराही और हरिपुर रेंज में बाघ और अन्य वन्यजीवों की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। एक बाघ को कुत्ते के पीछे दौड़ते हुए देखा गया, जबकि दूसरे बाघ ने गन्ने के खेत में डेरा डाल रखा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 25 Feb 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
कुत्ते के पीछे दौड़ लगाते बाघ की वीडियो वायरल

बराही, हरिपुर सहित कई रेजों से निकलकर बाघ सहित अन्य वन्यजीव आबादी और खेतों में घूमते देखे जा रहे हैं। शिकार की तलाश में एक बाघ कुत्ते के पीछे दौड़ लगाता देखा गया। इसकी वीडियो एक ग्रामीण ने मोबाइल में कैद की है। दूसरे मामले में गन्ने के खेत में दिखाई दिए जाने वाला बाघ दो गांव के आसपास दिखने से दहशत का माहौल है। पीलीभीत और लखीमपुर खीरी के जंगल की अधिकांश सीमा खुली होने से कई वन्यजीव गांव के आसपास विचरण करते देखे जा रहे हैं। हजारा थाना क्षेत्र के शारदा पार के सभी गांव संपूर्णानगर वन क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। रात में क्षेत्र के गांव कबीरगंज के निकट एक बाघ शिकार की तलाश में जंगल से बाहर निकल आया। इसके बाद उसने एक कुत्ते के पीछे दौड़ लगा दी। पूरा मामला गांव के ही एक ग्रामीण ने मोबाइल में कैद कर लिया। दूसरे मामले में सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर के नजदीक गन्ने के खेत में पिछले कुछ दिनों से बाघ डेरा जमाए हुए था। सोमवार को बाघ मुरादपुर माती और पटिहन के बीच देखा गया। इधर से गुजर रहे राहगीरों की सूचना मिलने के बाद कई ग्रामीण एकत्र हो गए। जानकारी मिलने के बाद हरिपुर रेंज और सामाजिक वानिकी की टीम पहुंचकर मानीटरिंग कर रही है। लगातार बाघ, तेंदुआ सहित अन्य वन्यजीवों की चहल कदमी से लोग काफी डरे हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें