बिलहरी के पास बाघ देखने से मची खलबली
गांव के पास बाघ देखे जाने से हड़कंप मच गया। वनकर्मियों ने एक दिन पहले पगचिन्ह मिले थे, जिसके बाद ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के निकट होने के कारण बाघ और अन्य वन्यजीव...
गांव के नजदीक बाघ देखे जाने से खलबली मच गई। जानकारी लगने के बाद काफी संख्या में लोग पहुंच गए। एक दिन पहले पहुंचे वनकर्मियों को पगचिन्ह मिले थे। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है। एक दिन पहले भी बाघ खेतों में दिखाई दिया था। चहल कदमी से ग्रामीण काफी परेशान हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा खुली होने से बाघ, तेंदुआ सहित अन्य वन्यजीव खेतों और आबादी के नजदीक घूमते देखे जा रहे हैं। गेहूं की बुवाई की सीजन होने पर वन्यजीवों की चहलकदमी से लोग काफी भयभीत हैं। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के गांव बिलहरी के नजदीक खेतों में बाघ देखे जाने से हड़कंप मच गया। खेतों पर काम कर रहे किसानों ने मामले की जानकारी गांव पहुंच कर दी। इसके बाद काफी संख्या में लोग पहुंच गए। बाघ खेत से होते हुए निकल गया। हरीपुर रेंज और सामाजिक वानिकी की टीम बाघ की मानीटरिंग में लगे हुए हैं। हरिपुर रेंजर वीरेंद्र कुमार रावत ने बताया एक दिन पहले बाघ के पगचिन्ह मिले हैं। हरिपुर और सामाजिक वानिकी की टीम निगरानी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।