कबीरगंज मुख्य मार्ग पर केले के खेत में पहुंचा बाघ, वीडियो वायरल
संपूर्णानगर वन रेंज के कबीरगंज क्षेत्र में बाघ के देखे जाने से लोगों में दहशत फैल गई है। राहगीरों ने बाघ के बारे में वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। बाघ के पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है, लेकिन वह...
बफर जोन संपूर्णानगर वन रेंज क्षेत्र के कबीरगंज वन चौकी व हजारा थाना क्षेत्र के कबीरगंज-मुरैना गांधीनगर पीडब्ल्यूडी मार्ग किनारे केले के खेत में बाघ बैठा देखा गया। उसे देख राहगीर सहम गए। क्षेत्र के लोगों ने जल्द बाघ को पकड़ने की मांग की है। मंगलवार की देर शाम बाघ गुरजीत सिंह के केले के खेत में कुछ राहगीरों ने देखा। बाघ को देख राहगीर घबरा गए। वह धीरे से निकले और वन विभाग व डायल 112 पुलिस को सूचना दी। आबादी के पास बाघ होने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। कुछ लोगों ने केले के खेत में बैठे बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जानकारी जुटाई। इस दौरान बाघ गुरजीत सिंह के फार्म हाउस के पास से होकर खेतों की तरफ चला गया। वन विभााग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। बताते हैं कि करीब एक पखबाड़ा से बाघ क्षेत्र के गांव कबीरगंज, नहरोसा आदि गांव के आस-पास देखा जा रहा है। कुछ दिन पहले बाघ ने कबीरगंज की एक महिला और नहरोसा के एक व्यक्ति पर हमला भी किया था। 30 अक्टूबर को बाघ कबीरगंज-मुरैना गांधीनगर मार्ग पर देखा गया था। ग्रामीणों के मुताबिक बाघ ने गन्ने के खेतों और सड़क किनारे झाड़ियों को अपना ठिकाना बना रखा है। इससे राहगीरों और खेत पर आने-जाने वाले लोगों को हर वक्त अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
पिंजरे के नजदीक नहीं जा रहा बाघ
करीब पखबाड़ा भर से क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया लेकिन वह उसके पास नहीं पहुंचा। बताते हैं कि पिंजरे का स्थान भी कई बार बदला जा चुका है लेकिन बाघ भी हर बार ठिकाना बदल रहा है। ऐसे में बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग को सफलता नहीं मिल पा रही है। अब बाघ की लोकेशन कबीरगंज से मुरैना गांधीनगर मार्ग पर देखी जा रही है। इस मार्ग से रोजाना बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों, पशुपालकों, किसानों का आना-जाना होता है। बाघ की मौजूदगी से उनमें दहशत है।
देर शाम कबीरगंज-मुरैना गांधीनगर मार्ग पर बाघ देखा गया है। वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है। बाघ को पकड़ने के लिए मार्ग किनारे झाड़ियों में पिंजरा लगवाया जाएगा। ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
अनिल कुमार
रेंजर, संपूर्णानगर बफर जोन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।