बनकटी महोफ रोड़ बंद किया, चौड़ाखेड़ा से होकर निकले लोग
Pilibhit News - शुक्रवार रात को एक बाघिन के सड़क पर आने से शनिवार को बनकटी-महोफ रोड को बंद कर दिया गया। डीएफओ के अनुसार, बाघिन को जंगल की ओर लौटाने के लिए निगरानी की जा रही है। राहगीरों को वैकल्पिक रास्तों का उपयोग...

शुक्रवार रात से सड़क पर आई बाघिन के कारण शनिवार को बनकटी महोफ रोड को एहतियातन बंद कर दिया गया। यहां जाल लगा कर आवाजाही के दौरान वैकल्पिक रास्ता दिया गया। डीएफओ के मुताबिक बाघिन को जंगल की तरफ जाने का रास्ता देते हुए निगरानी कराई जा रही है। बनकटी-महोफ रोड बंद होने और महोफ रेंज पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ते तय होने के बीच काफी लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की शाम में दरअसल बाघिन के सड़क पर आने से खलबली मच गई। बताया गया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ रेंज क्षेत्र में एक बाघ भी इर्दगिर्द देखा गया। इसके बाद से एहतियातन अस्थायी रूप से मार्ग का बंद कर दिया गया। राहगीरों द्वारा बाघ को सड़क पर घूमते देखने और उसकी फोटो-वीडियो बनाने की खबर प्रचारित होने पर विभागीय अधिकारियों ने जाल लगवा कर बाघिन को रस्ता देने और निगरानी को कहा है। इस बीच यात्रियों को बनकटी से चौड़ाखेड़ा गांव के चकरोड या टनकपुर हाईवे के रास्ते से होकर जाना पड़ा। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि पेड़ों के नीचे सड़क पर बाघिन रुकी हुई है। निगरानी करा रहे हैं। शाम तक वह जंगल को निकल जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।