Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतTiger Kills Stray Cattle in Chandupur Village Panic Erupts Among Locals

चांदूपुर में बाघ ने फिर गोवंश को गन्ने के खेत में मार डाला

गांव चांदूपुर में बाघ ने एक आवारा गोवंश को मार दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग ने बाघ की निगरानी के लिए टीम बनाई है। पिछले कुछ दिनों से बाघ आबादी क्षेत्र में देखा जा रहा है, जिससे कृषि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 15 Nov 2024 12:06 AM
share Share

गांव चांदूपुर के खेतों में बाघ ने फिर एक आवारा गोवंश को मार दिया। गन्ने के खेत में अधखाया शव देख लोगों में खलबली मच गई। वन विभाग की टीम ने बाघ के पगचिन्ह देखे। सामाजिक वानिकी के एसडीओ ने भी मौके पर जाकर जानकारी जुटाई। उन्होंने लोगों से खेतों पर समूह बनाकर काम करने के लिए प्रेरित किया। ताकि मानव-वन्यजीव संघर्ष न हो। बाघ की निगरानी के लिए टीम लगाई गई है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल की सीमा खुली होने से वन्यजीव आसानी से आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। पूरनपुर और कलीनगर क्षेत्र में आए दिन वन्यजीवों की चहल कदमी और उनके द्वारा होने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। जंगल से बाहर वन्यजीवों की रोकथाम न होने से लोग परेशान हैं। कलीनगर क्षेत्र का गांव चांदूपुर पीटीआर के जंगल से काफी दूर है। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कई दिन से बाघ आबादी क्षेत्र में देखा जा रहा है। उसने गांव से कुछ दूर स्थित खन्नौत नदी की झाड़ियों में अपना ठिकाना बना रखा है। चार दिन पहले बाघ ने गांव के सिख फार्मर दलजीत सिंह के घर के पीछे खेत में पालतू गाय को मार दिया था। अब फिर गांव के जगदीश के गन्ने के खेत में बाघ ने आवारा गोवंश का शिकार किया। गुरुवार को लोग गन्ने की छिलाई-कटाई करने पहुंचे तो पशु का अधखाया शव देख उनमें खलबली मच गई। बाघ द्वारा आबादी क्षेत्र में पशुओं का शिकार करने से लोगों में दहशत है। खेतों में बाघ के डर से कृषि कार्य भी प्रभावित हैं। समाजिक वानिकी के वन दरोगा अजमेर सिंह, फारेस्ट गार्ड हर्षित, महेंद्र व टाइगर ट्रेकर कंहैयालाल, आदित्य आदि ने पगमार्क देखे।

वनाधिकारी की बात....

सामाजिक वानिकी के एसडीओ अंजनि कुमार ने भी टीम के साथ पहुंचकर जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार-गुरुवार की रात को बाघ ने एक आवारा गोवंश को गन्ने के खेत में मारा है। शव को दफन करा दिया गया है। निगरानी के लिए टीम लगाई गई है। लोगों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें