Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतTiger Disrupts Farming Activities in Purampur Farmers Fear for Safety

ट्रैक्टर के सामने चकरोड पर आया बाघ, डर गए ग्रामीण

पूरनपुर के चंदिया हजारा गांव में किसान सरसो की बोआई के लिए खेत जा रहे थे, तभी एक बाघ चकरोड पर आ गया। इससे किसान और मजदूर डर गए और कृषि कार्य प्रभावित हुए। ग्रामीणों ने वन विभाग पर बाघ को जंगल में नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 9 Nov 2024 02:25 AM
share Share

पूरनपुर। खेत में सरसो फसल की बोआई करने जा रहे किसान के ट्रैक्टर के सामने चकरोड पर अचानक बाघ आ गया। इससे किसान और मजदूर डर गए। कुछ देर तक बाघ चकरोड पर खड़ा रहा। इसके बाद दूसरे गन्ने के खेत में चला गया। खेतों में बाघ की मौजूदगी के कृषि कार्य प्रभावित हैं। आरोप है कि वन विभाग द्वारा बाघ को जंगल में खदेड़ने की कवायद न किए जाने से लोगों में रोष है। पूरनपुर क्षेत्र का गांव चंदिया हजारा पीटीआर की हरीपुर रेंज के जंगल से कुछ दूर है। शुक्रवार की सुबह गांव के शंकर ट्रैक्टर से खेत में सरसों फसल की बोआई करने जा रहे थे। तभी अचानक एक गन्ने से बाघ निकलकर चकरोड पर आ गया। कुछ दूर त कवह ट्रैक्टर के आगे-आगे चलता रहा। इससे ग्रामीण डर गए। ट्रैक्टर का हार्न बजाने और रेस बढ़ाने पर बाघ गन्ने के खेत में चला गया। जानकारी पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आरोप है कि वन विभाग द्वारा न तो बाघ की निगरानी कराई जा रही है और न ही उसे जंगल में वापस भेजने का प्रयास किया जा रहा है। गन्ने के खेतों में बाघ की मौजूदगी होने से कृषि कार्य प्रभावित हैं। प्रधान वासुदेव कुंडू ने बताया कि शुक्रवार को खेतों में बाघ देखा गया है। सूचना वन विभाग को दी गई है। हरीपुर रेंजर वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि टीम मौके पर भेजी गई लेकिन बाघ की लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी। वन विभाग की टीम उसकी मानीटरिंग कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें