गन्ने के खेत से निकलकर बाघ ने गौवंशीय पशु को बनाया निवाला
Pilibhit News - जानकारी होने पर वन विभाग की टीम के साथ मौके पर जुटी भीड़ गन्ने के खेत से निकलकर बाघ ने गौवंशीय पशु को बनाया निवालागन्ने के खेत से निकलकर बाघ ने गौवंशी
पीलीभीत/ लालपुर। जंगल से निकाल कर आबादी की ओर पहुंचे बाघ ने गन्ने के खेत में एक पशु का शिकार कर दिया। सुबह खेत में पशु का अधखाया शव देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव घियोना निवासी कालीचरन के गन्ने के खेत में बाघ ने गौवंशीय पशु को निवाला बना लिया। जब काली चरन मजदूरों के साथ गन्ने की कटाई करने खेत पर पहुंचा तो देखा कि बाघ द्वारा मारे गए गौवंशीय पशु का अध खाया शव खेत पड़ा है। गांव के पास बाघ के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बाघ द्वारा गौवंशीय पशु को मारने की सूचना पर सैकड़ो की तादात पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्राम प्रधान रामसनेही ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। उसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर डायल 112 के साथ गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी ही देर वन विभाग टीम भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों में वन विभाग टीम के प्रति आक्रोश देखने को मिला। वहीं वन विभाग टीम बाघ के पद चिन्ह ट्रेस करने में जुटी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।