मवेशियों के लिए चारा लेने गए मजदूर पर बाघ ने किया
पीलीभीत में एक मजदूर पर बाघ ने हमला कर दिया जब वह मवेशियों के लिए चारा लेने गया था। ग्रामीणों ने शोर सुनकर मदद की, लेकिन बाघ जंगल की ओर भाग गया। मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वन विभाग के...
पीलीभीत में मवेशियों के लिए चारा लेने गए मजदूर पर बाघ ने हमला कर दिया। शोर सुनकर पड़ोस के खेतों मे काम कर रहे कई ग्रामीण पहुंच गए। तभी बाघ मजदूर को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घायल को उपचार के लिए पलिया से रेफर कर दिया गया। सूचना पर भी वन विभाग के अफसरों के न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश रहा। भय के चलते किसान खेतों की तरफ जाने से कतरा रहे हैं। पूरनपुर के हजारा थाना क्षेत्र के अधिकांश गांव जंगल से सटे हुए है। यह जंगल लखीमपुर खीरी के संपूर्णानगर क्षेत्र में आता है। नहरोसा निवासी इसरार गांव के ही तबारक के फार्म हाउस पर मजदूरी करता है। बुधवार को सुबह 7 बजे वह फार्म हाउस से लगभग 500 मीटर दूरी पर स्थिति गन्ने के खेत से मवेशियों के लिए चारा लेने गया था, तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया। उसे इलाज के लिए पलिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना संपूर्णानगर वन विभाग को दी। काफी देर तक वन विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। कुछ देर बाद रेंजर अनिल कुमार ने टीम के साथ मौके पर पगमार्क देख बाघ होने की पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।