बाघ की लोकेशन जानने को लगाए आठ कैमरे
न्यूरिया में ग्रामीण पर बाघ के हमले के बाद वन अधिकारियों ने बाघ की लोकेशन जानने के लिए आठ कैमरे लगाए हैं। घायल ग्रामीण का उपचार किया गया है और वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। विश्व प्रकृति निधि की टीम ने...
न्यूरिया। खेत में जानवरों के लिए घास लेने गए ग्रामीण पर बाघ के हमले के बाद उसकी लोकेशन जानने को वन अधिकारियों ने कैमरे लगा दिए हैं। कुल आठ कैमरे लगा कर इस क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट पर नजर रखने की तैयारी की गई है। इधर बीते दिवस घायल ग्रामीण का उपचार किया गया। अब वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बुधवार को न्यूरिया के अंतर्गत महोफ से सटी माला रेंज की बनकटी चौकी के अंतर्गत आने वाले स्थान पर बाघ ने हमला किया। बीते दिवस मंडरिया के मेघनाथ पुत्र बालेराम घर के जानवरों के लिए चारा लेने को खेत पर गया था। यहां खेत की मेड़ पर वह बीती शाम को घास काट रहा था। तभी पीछे से गर्दन पर हमला कर बाघ ने मेघनाथ को घायल कर दिया। बाघ के हमले में लहूलुहान हुए मेघनाथ को आनन फानन में ग्रामीण मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे और इलाज कराया था। बाद में वनाधिकारियों को जानकारी दी। वन अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पगचिन्ह तलाशे तो कुछ पगचिन्ह मिले। इन पगचिन्हों के बारे में जांच करने के बारे में बताया गया। इधर अगले दिन गुरुवार को बाघ की लोकेशन जानने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व की तरफ से आठ कैमरे अगल अलग स्थानों पर सेट किए गए। ताकि लोकेशन मिलने पर अग्रिम प्रक्रिया की जा सके। डिप्टी रेंजर शेर सिंह ने बताया कि कैमरे लगा कर लोकेशन लेने का प्रयास किया जा रहा है। अब इधर खेतों में फसल भी तैयार है। ऐसे में निगरानी को बढ़ा कर सतर्कता बढाई गई है।
बाघ मित्र भी लगाए गए
विश्व प्रकृति निधि की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारियां जुटाईं। साथ ही निगरानी के लिए आठ बाघ मित्रों को लगा दिया गया है। जिससे निगरानी तंत्र और मजबूत हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।