गोरखडिब्बी में वन्यजीव का ग्रामीण पर हमला, हालत गंभीर
Pilibhit News - पूरनपुर/माधोटांडा में शारदा नदी पार गोरखडिब्बी में एक अधेड़ पर बाघ ने जानलेवा हमला कर दिया। 50 वर्षीय पट्टे कश्यप अपने भाई से मिलने गए थे। बाघ ने कई बार झपट्टा मारकर उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों ने...
पूरनपुर/माधोटांडा। शारदा नदी पार गोरखडिब्बी में भाई से मिलने गए अधेड़ पर झाड़ियों से निकले बाघ ने जानलेवा हमला कर दिया। चीख-पुकार पर लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े। बाघ ने कई बार झपट्टा मारकर ग्रामीण के शरीर को कई जगह जख्मी कर दिया। लोगों ने बामुश्किल बाघ से छुड़ाया। लहुलुहान ग्रामीण को अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीण की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से क्षेत्र में बाघ की दहशत फैल गई। वन विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायल का हाल जाना और जानकारी जुटाई। निगरानी के लिए टीम लगाई गई है। हमला बाघ का है इसकी अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। जबकि ग्रामीण बाघ का ही हमला होने का दावा कर रहे हैं।
घटना पीटीआर की बराही रेंज के क्षेत्र की है। माधोटांडा के कई लोगों के खेत शारदा नदी पार गोरखडिब्बी में हैं। वहां कई लोग झोपडी और मचान पर रहकर फसल की रखवाली करते हैं। शुक्रवार को माधोटांडा के 50 वर्षीय पट्टे कश्यप अपने भाई दाताराम से मिलने शारदा पार जा रहे थे। दोपहर के वक्त नदी पार गोरखडिब्बी में अचानक झाड़ियों से बाहर निकले बाघ ने उनपर हमला कर दिया। शरीर में कई जगह घाव बना दिए। चीख-पुकार पर आस-पड़ोस के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। शोर मचाने पर ग्रामीण को छोड़कर बाघ वापस झाड़ियों में चला गया। जानकारी पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। बाघ के हमले से घायल ग्रामीण को आनन-फानन में माधोटांडा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। बराही रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर मोहम्मद आरिफ, वन दरोगा वशिष्ठ ने टीम के साथ अपस्ताल पहुंचकर जांच पड़ताल की। घायल का हाल जाना। बराही रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि वन्यजीव के हमले से ग्रामीण घायल हुआ है। ग्रामीणों द्वारा बाघ के हमले का दावा किया जा रहा है। हमला किस वन्यजीव का है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। निगरानी के लिए टीम लगाई गई है। ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।