Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतThree Youths Assault Police During Vehicle Check in Bisalpur

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों से मारपीट

बीसलपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान तीन युवकों ने अभ्रदता की और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। एक दरोगा का गला दबाने का प्रयास किया गया। सूचना पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस फोर्स ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 11 Nov 2024 08:43 PM
share Share

वाहन चेकिंग कर रह पुलिसकर्मियों से कार सवार तीन युवकों ने कार चेक करने पर अभ्रदता की। विरोध करने पर मारपीट की गई। एक दरोगा का गला दबाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली बीसलपुर से अतिरिक्त पुलिस फोर्स ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी मुरादाबाद जनपद के निवासी है। पुलिस ने कार को भी सीज कर दिया है। कोतवाली बीसलपुर में तैनात एसआई अनुज कुमार ने कोतवाली बीसलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि वह पुलिस टीम के साथ बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक कार में सवार तीन युवक वहां आए। चेकिंग कर पुलिसकर्मियों ने उनक कार रोक ली और कार चेक करने लगे। कार चेक करने के दौरान उन्होंने अभद्रता करना शुरू कर दी। जब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की। जिसमें वह आंशिक रूप से घायल हो गए। दरोगा का गला दबाने का प्रयास किया गया। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। काफी भीड़ एकत्र हो गई। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो बीसलपुर कोतवाली से अतिरिक्त फोर्स पहुंचा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस सभी को लेकर बीसलपुर कोतवाली आ गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नामनौशाद पुत्र मुशाहिद हुसैन अमानत हुसैन पुत्र मुशाहिद हुसैन रूखसाद अली पुत्र मुजाहिद अली निवासीगण ग्राम फतेहपुर खास थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद बताए। दरोगा की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक बीसलपुर संजीव शुक्ला ने बताया पुलिसकर्मी की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनको जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें