Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsThree-Day Book Fair at Springdale College Promotes Reading Among Students

पुस्तक मेला का शुभारंभ, बच्चों ने उठाया लाभ

Pilibhit News - स्प्रिंगडेल कॉलेज में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रिया आनन्द ने इसका शुभारम्भ किया और बताया कि पुस्तकों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। इस मेले में बच्चों के लिए कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 24 Feb 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
पुस्तक मेला का शुभारंभ, बच्चों ने उठाया लाभ

स्प्रिंगडेल कॉलेज में तीन दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। कालेज की प्रधानाचार्य प्रिया आनन्द ने रिबन काट के पुस्तक मेले का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि पुस्तकों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। किताबों से स्मृति से निखार आता है और कित्ताबों से विश्वसनीय ज्ञान प्राप्त होता है। बच्चों का रुझान किताबों की तरफ बढ़े। इसके लिये पुस्तक मेले के आयोजन होने चाहिये। पुस्तक मेले में बच्चों के लिये स्टोरी बुक्स, पंचतंत्र, इंडियन टेल्स, अरेवियन नाइट्स, तेनाली रामन, पिक्चर बुक इसके अलावा इनसाइक्लोपीडिया ऑफ ह्यूमन बॉडी, इनसाइक्लोपीडिया ऑफ स्पेस एंड यूनिवर्स, 500 फैक्ट एवर्त एनीमल, घोस्ट बुक्स, डेनिएल गोलेमन्स इमोशनल इंटेलिजेंस, मैनेजमेंट लेसन्स फ्रॉम मास्टर्स, शेक्सपियर, डेनियल डिफो, एचजी वेलस के नावेल, रविन्द्रनाथ टैगोर, प्रेमचन्द, शरतचन्द्र च‌ट्टोपाध्याय, जयशंकर प्रसाद की कृतियों तथा लक्ष्मीबाई, शिवाजी. पृथ्वीराज चौहान की जीवन कथाएँ, थिंक एण्ड विन लाईक धोनी, ईयर बुक इत्यादि है। प्राइमरी वर्ग, जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग के बच्चों ने इस मेले में खूब रूचि दिखाई। बच्चों ने किताबों को पढ़कर लाभ उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें