Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsThird Day of Scout and Guide Camp in Puranpur Cleanliness Drive and Skill Development

स्काउट गाइड को अनुशासन में रह कर आगे बढ़ना बताया

Pilibhit News - पब्लिक इंटर कॉलेज पूरनपुर में भारत स्काउट और गाइड द्वारा तृतीय सोपान जांच का आयोजन किया गया। पहले दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रशिक्षक योगेश मौर्य ने अनुशासन और विभिन्न स्किल्स जैसे गांठें,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 12 Jan 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on

पब्लिक इंटर कॉलेज पूरनपुर में भारत स्काउट और गाइड उप्र पीलीभीत द्वारा आयोजित तृतीय सोपान जांच के तृतीय दिवस सर्वप्रथम स्काउट गाइड ने स्वच्छता अभियान चलाया,बीपी सिक्स,और गाइड वर्ग द्वारा ध्वज शिष्टाचार किया गया। इससे उपरान्त प्रशिक्षक योगेश मौर्य ने अनुशासन मे रहकर आगे कैसे बढ़े और साथ ही आईटी कॉर्डिनेटर अभिषेक प्रजापति द्वारा गांठें, फ़ांस, बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, तंबुओं का निर्माण,टावर निर्माण,पुल निर्माण,अनुमान लगाना,लंबाई,ऊँचाई,दूरी,गहराई व संख्या का अनुमान ज्ञात कराया। जिला संगठन आयुक्त गाइड शालिनी पांडे ने स्काउट गाइड को तृतीय सोपान जांच शिविर के लाभ और आगे राज्य पुरस्कार के लिए अवगत कराया। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के लिए अवगत कराया और मोटर वाहन का प्रयोग कैसे करे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार गौतम, स्काउट मास्टर सुशील कुमार मौर्य, पंकज राठौर,नजीर,गुलाम, प्रियंशी,हरीश,श्याम आदि विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें