शिक्षक सहित दो घरों और दुकान से लाखों की चोरी
आधी रात को चोरों ने पूरनपुर में एक शिक्षक सहित दो घरों और एक दुकान से लाखों का जेवर और नकदी चुरा ली। चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकद पर हाथ साफ किया। सूचना पर पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार...
आधी रात के बाद छत और दीवार फांदकर घुसे चोरों ने शिक्षक सहित दो घरों और दुकान से लाखों का जेवर और नकदी पार कर दी। आहट पर जागे परिजनों को मामले की जानकारी लगी तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर दो को पकड़ा है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। पूरनपुर के मोहल्ला बमनपुरी निवासी राजीव वर्मा पुत्र सत्य प्रकाश वर्मा शिक्षक हैं। उन्होंने बताया शनिवार की शाम खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। तभी आधी रात के बाद घर में घुसे चोरों ने सोने के तीन हार, दो अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल, लगभग 90 ग्राम सोना,1 किलो चांदी और 50 हजार की नकदी चोरी कर ली। घर के बाहर उनके भाई सोनू की दुकान से भी 5 हजार की नकदी सहित हजारों का सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोर दीवार फांदकर मोहल्ले के ही मुखर जीत के घर में घुस गए। यहां बक्से में रखी 5 हजार की नकदी सोने की नथ कपड़े चोरी कर लिए। आहट सुनकर गृह स्वामी जाग गया। शोर मचाने पर आरोपी दरवाजे से भाग गए। पड़ोसी के घर में पत्नी के कपड़े मिले। उन्होंने मोहल्ले के ही दो युवकों पर चोरी की घटना का शक जताया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई। उन्होंने मोहल्ले के ही दो युवकों पर चोरी का शक जताया। पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले गई। बताया जा रहा पकड़े गए आरोपी के पास चोरी का सामान भी मिला है। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने बताया चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शीघ्र घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।