Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsThieves Steal Diesel from Trucks on Main Road CCTV Captures Incident

माधोटांडा में सड़क पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी, मचा हड़कंप

Pilibhit News - बीती रात चोरों ने कस्बे के मेंन रोड पर ट्रकों से डीजल चुरा लिया। सीसीटीवी में कार सवार आरोपियों की करतूतें कैद हो गईं। माधोटांडा के निवासी शेर खान और अन्य गांव वालों ने पुलिस को तहरीर दी। तीन ट्रकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 20 Feb 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
माधोटांडा में सड़क पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी, मचा हड़कंप

बीती रात चोरों ने कस्बे के मेंन‌ रोड पर जमकर उत्पात मचाया।‌ सड़क पर खड़े कई ट्रकों से डीजल चोरी कर लिया। कार सवार आरोपियों की करतूतों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामले की तहरीरें पुलिस को दी गई। माधोटांडा निवासी शेर खान का ट्रक बुधवार की रात घर के पास खड़ा था। सुबह नींद से जागे ग्रामीण ने देखा डीजल की टंकी का ताला टूटा हुआ था। उसमें भरा सभी तेल गायब मिला। जानकारी पर पता चला रात कार से दो लोग ट्रक के पास खड़े थे। आसपास घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद हो गई है। इसके अलावा गांव के ही चांद खां ने बताया उनका ट्रक टीवीएस एजेंसी के पास खड़ा था। सुबह टंकी का ताला टूटा हुआ था। उसमें भरा डीजल चोरी कर लिया गया। तीसरे मामले में गांव के ही साजिद अली का ट्रक बीएसएनल टावर के पास खड़ा था। उनके भी डीजल टैंक का ताला तोड़कर डीजल चोरी कर लिया गया। सुबह ताबड़तोड़ की घटनाओं की जानकारी लगने के बाद हलचल मच गई। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने पहुंचे पर पड़ताल की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें