Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsThieves Attempt Burglary in Museli Village Residents Fearful

मुसेली में तीन मकानों में नकब लगाने का किया प्रयास

Pilibhit News - गांव मुसेली में बदमाशों ने तीन मकानों में नकब लगाने का प्रयास किया, लेकिन फर्श ऊंची होने के कारण सफल नहीं हो सके। हाल ही में एक मकान से 3 लाख का माल चोरी हुआ था, जिससे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 10 March 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
मुसेली में तीन मकानों में नकब लगाने का किया प्रयास

गांव मुसेली में तीन मकानों में बदमाशों ने नकब लगाने का प्रयास किया लेकिन फर्श न कट पाने के कारण नकब नहीं लग सका। हालांकि तीन मकानों में नकब लगाने के प्रयास के बाद चोरों की दहशत गांव में बनी हुई है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मुसेली में दो दिन पूर्व बदमाशों ने एक मकान में नकब लगाकर लगभग 3 लाख का माल साफ कर दिया था वहीं बदमाशों ने गांव के भूरे खां, नसरत खां और एक अन्य के मकान में दीवार में नकब लगाया लेकिन मकान में फर्श ऊंची होने के कारण बदमाश नकब नहीं लगा सके। हालांकि 3 मकानों में नकब लगाकर चोरी किये जाने के प्रयास के बाद पूरे गांव में चोरों के लेकर दहसत का माहौल बना हुआ है। गांव के लोग रात्रि में चोरों की दहशत के कारण नींद नहीं ले पा रहे हैं हालांकि पुलिस पूरेी मुश्तैदी के साथ चोरी की घटना का खुलाशा करने में लगी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।