बरखेड़ा जनसेवा केंद्र में घुसे चोर, पार कर गए लाखों का माल
जिले में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। पीलीभीत, मझोला, न्यूरिया के बाद अब चोरों ने बरखेड़ा में घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी...
जिले में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। पीलीभीत, मझोला, न्यूरिया के बाद अब चोरों ने बरखेड़ा में घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी हैं। देर रात चोरों ने एक जनसेवा केंद्र को निशाना बनाया जहां से नगदी सहित जन केंद्र में रखे लाखों का माल पार कर ले गए।
बरखेड़ा कस्बा वार्ड दो के मोहल्ला हरजन बस्ती निवासी सुरेंद्र कुमार जनसेवा केंद्र चलाते हैं। उनका यह केंद्र बरखेड़ा में मेन रोड एसबीआई बैंक के पास है। शुक्रवार सुबह जब कुछ लोगों ने दुकान का शटर उठा हुआ देखा तो मामले की जानकारी सुरेंद्र को दी। उस दौरान सुरेंद्र घर में खाना खा रहे थे। दुकान में चोरी होने की सूचना जैसे ही सुरेंद्र को लगी वह खाना छोड़कर भागता हुआ दुकान पहुंचा। जहां का नजारा देख उसके हाथ-पांव फूल गए। वह दुकान के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान गायब था।
पीड़ित के मुताबिक दुकान से तीन प्रिंटर, एक आधार कार्ड बनाने की मशीन सहित पूरी किट, डिजिटल कैमरा, दराज में रखे दो हजार रुपए नगदी मिलाकर करीब डेढ लाख की चोरी हुई है। इधर चोरी की घटना सुनकर बरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर मामले में कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।