पेशबंदी में लिखी गई थी गजरौला में हुए दुष्कर्म की पटकथा

गजरौला में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला पुलिस जांच में पूरी तरह से संदिग्ध है। जिन आरोपियों के खिलाफ कार में महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला बताया गया है। उन आरोपियों के पक्ष की एक महिला ने...

हिन्दुस्तान टीम पीलीभीतThu, 5 July 2018 12:55 AM
share Share

गजरौला में हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला पुलिस जांच में पूरी तरह से संदिग्ध है। जिन आरोपियों के खिलाफ कार में महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला बताया गया है। उन आरोपियों के पक्ष की एक महिला ने शाहजहांपुर के पुवायां कोतवाली में दुष्कर्म का एक मुकदमा लिखाया था।

इस मुकदमें की पेशबंदी में ही थाना गजरौला में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया गया है। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की तो कई चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आए। पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश में शाहजहांपुर और बिलसंडा में दबिश भी दी, लेकिन आरोपी फरार हैं। पुलिस ने पीड़ित महिला का बुधवार को मेडिकल भी करवाया।

मंगलवार को थाना गजरौला में दियोरिया कलां निवासी एक युवती की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसमें कहा गया था कि वह अपनी नंद के साथ पीलीभीत दवाई लेने के लिए आ रही थी। जब वह घर पर तैयार होकर पीलीभीत जाने की तैयारी कर रही थी।

तभी उसके पति के दो दोस्त कार लेकर घर पर आए और उससे पीलीभीत जाने का कारण पूछा। उसके बताने पर आरोपियों ने कहा कि वह भी पीलीभीत जा रहे हैं और उसको पीलीभीत तक छोड़ देंगे। उनके कहने पर वह कार में बैठकर पीलीभीत आने के लिए तैयार हो गई। आरोप है कि कार सवार युवक उसको सीधे पीलीभीत न लाकर लिंक रोड से लेकर आए। जैसे ही वह लोग थाना गजरौला क्षेत्र के लोहिया पुल के आगे जंगल के समीप पहुंचे तभी आरोपियों ने कार रोक दी और नंद भौजाई के ऊपर तमंचा टेक दिया। इसके बाद युवती के साथ तमंचे की नोंक पर तीनों युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म करने के बाद आरोपी पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इस मामले में देर रात एसपी बालेन्दु भूषण सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान एसपी ने मौके पर कुछ लोगों से जानकारी चाही लेकिन किसी ने घटना होने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया जांच में मामला पेशबंदी का पाया गया है। शाहजहांपुर के पुवांया कोतवाली में लिखाए गए दुष्कर्म के एक मुकदमें की पेशबंदी में यह मुकदमा लिखाया गया है फिर भी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर गजरौला संजीव उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों के घरों पर दबिश दी लेकिन कोई आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। एसपी बालेन्दु भूषण सिंह ने बताया कि गजरौला पुलिस को मुकदमें की निष्पक्ष जांच एक एक बिंदू पर करने के आदेश दिए गए हैं। प्रथम दृष्टया जांच में मामला पूरी तरह संदिग्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें