पीलीभीत टाइगर रिजर्व तैयार नहीं कर सका लोगो
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की पांच साल से खुद के लोगो के लिए चल रही कवायद अब तक पूरी नहीं हो सकी है। यही कारण है कि आज तक लोगो तैयार नहीं हो सका है। हालांकि एफडी ने इसको लेकर अपने स्तर से कार्रवाई भी शुरू...
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की पांच साल से खुद के लोगो के लिए चल रही कवायद अब तक पूरी नहीं हो सकी है। यही कारण है कि आज तक लोगो तैयार नहीं हो सका है। हालांकि एफडी ने इसको लेकर अपने स्तर से कार्रवाई भी शुरू की थी, पर इससे भी लोगो फाइनल नहीं हो सका। अब एक बार फिर से अधिकारियों ने जोर-शोर से लोगो को तैयार करने की कवायद शुरू की है।
नौ जून 2014 को पीलीभीत के जंगल को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया। टाइगर रिजर्व घोषित होने के बाद इसकी पहचान के लिए खुद का लोगो बनाने का प्रयास शुरू किया गया था। कई लोगों ने अपने-अपने विचार भी दिए थे और लोगो के लिए फोटो भी बनाकर दिए थे। इतना सब होने के बाद भी अब तक टाइगर रिजर्व को उसका लोगो नहीं मिल सका है। एक साल पहले एफडी की तैनाती के बाद बार फिर से लोगो के लिए कवायद शुरू की गई थी। एफडी ने शासन स्तर पर कई फोटो भेजकर लोगो को फाइनल कराने का प्रयास किया था, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल सका था। पांच साल होने के बाद भी अब तक बिना लोगो के बिना ही टाइगर रिजर्व का काम चल रहा है और इसकी पहचान नहीं बन सकी है। लोगो के लिए छात्रों की पेंटिंग प्रतियोगिता भी पिछले साल कराई गई थी। अब फिर से लोगो के लिए छात्रों के अलावा वन्यजीव प्रेमी और सामजसेवियो से लोगो के लिए फोटो मांगे गए हैं। देखना है कि क्या इस सीजन की शुरुआत टाइगर रिजर्व खुद के लोगो से करेगा या फिर बिना लोगो के ही। डीडी आदर्श कुमार ने बताया कि तैयारी चल रही है और लोगो के लिए फोटो भी आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।