Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTeen Girl Abducted in Town Second Case Against Aman

कलीनगर में दूसरी किशोरी को भी फुसलाकर ले गया युवक

Pilibhit News - कलीनगर के मोहल्ले की 15 वर्षीय किशोरी 14 अक्टूबर को अचानक गायब हो गई। उसके परिजनों ने अमन पर आरोप लगाया है कि उसने किशोरी को गलत इरादे से फुसलाकर ले गया। पहले भी अमन पर एक अन्य किशोरी को फुसलाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 21 Oct 2024 12:03 AM
share Share
Follow Us on

कस्बे के एक ही मोहल्ले की रहने वाली दूसरी किशोरी को भी एक युवक फुसलाकर अपने साथ ले गया। जानकारी लगने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। कलीनगर के एक मोहल्ले की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी 14 अक्टूबर की सुबह 3 बजे अचानक गायब हो गई। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका। जानकारी पर पता चला नवदिया सुखदासपुर निवासी अमन अपने साथियों की मदद से उसको गलत इरादे से फुसला कर ले गया है। थाने पहुंचकर उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई है। मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ दिन पहले भी दूसरी किशोरी को फुसला कर ले जाने में अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों नाबालिग कस्बे के ही सरकारी स्कूल में कक्षा 7 और 8 की छात्र हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें