शिक्षिका ने दरोगा पर हाथ पकड़कर अभद्रता कर अपशब्द कहने का लगाया आरोप
Pilibhit News - पूरनपुर में एक शिक्षिका ने दरोगा पर आरोप लगाया है कि उसने उनके मृत जेठ के बारे में पूछताछ करते समय उन्हें कमरे में ले जाकर गाली गलौज की। घटना 16 जनवरी को हुई। शिक्षिका ने शिकायत कोतवाली और मुख्यमंत्री...
पूरनपुर। लगभग साढ़े तीन साल पहले मृत जेठ के बारे में पूछताछ करने बोले दरोगा पर शिक्षिका ने हाथ पकड़कर गाली गलौज का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत कोतवाली, मुख्यमंत्री पोर्टल के अलावा एसपी से की गई है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर की रहने वाली शबनम बी भी एक मदरसा में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया 16 जनवरी शाम 6 बजे वह घर पर अकेली थी। तभी कोतवाली में तैनात दरोगा उनके पति के बड़े भाई खुशनूद के बारे में पूछताछ करने लगे। विवाहिता ने 2 अगस्त 2020 को जेठ की मौत होने की बात कही। इसपर दरोगा खुशनूद को कमरे में होने की बात कहने लगा। उन्होंने पति के काम से वापस लौटने पर कोतवाली भेजने की बात भी कहीं। आरोप है दरोगा हाथ पकड़कर शिक्षिका को कमरे में ले गया। शोर मचाने पर कई लोग पहुंच गए। इसके बाद दरोगा ने उनके साथ गाली गलौज की। मामले की शिकायत रात में ही कोतवाली और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी। शुक्रवार को उन्होंने एसपो से भी शिकायत की है। कोतवाल नरेश कुमार त्यागी ने बताया दरोगा वारंट के बारे में जानकारी करने गए थे। मृत प्रमाण पत्र मांगने पर कहासुनी हुई है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।