Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSwami Vivekananda Youth Empowerment Scheme Distributes Tablets and Smartphones to Students

स्मार्ट फोन और टैबलेट पाकर छात्रों का चेहरा खिला

Pilibhit News - शुक्रवार को गन्ना कृषक महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत छात्रों को 28 टैबलेट और 206 स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख व्यक्तियों ने मां सरस्वती...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 28 Feb 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट फोन और टैबलेट पाकर छात्रों का चेहरा खिला

शुक्रवार को नगर के गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के एमए व बीए, बीकॉम के छात्र-छात्राओं को 28 टैबलेट व 206 स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक नितिन दीक्षित, प्राचार्य डॉ. सुधीर शर्मा, भाजपा नेता ऋतुराज, पूर्व प्रबंधक मोहन सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानी आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर किया। प्राचार्य ने कहा कि शासन का उद्देश्य छात्रों को आज के डिजिटल युग में टेक्निकली सशक्त बनाना है। सरकार द्वारा युवाओं को टेक्निकल सशक्त बनाने ,उनको शिक्षा एवं रोजगार के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना चलाई जा रही है। नोडल अधिकारी तहमीना शम्सी ने योजना पर प्रकाश डाला। सभी लाभार्थियों को डिवाइस का सकारात्मक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। संचालन डॉ. पिंदर सिंह ने किया। इस मौके पर सिपाही लाल, राज किशोर, गंगाराम, डॉ. वीके शर्मा, रेखा सिंह, अरविन्द दीक्षित, रंजना सिंह, अर्निका दीक्षित, शाहिद खान, सौरभ सक्सेना, शोभना मिश्रा, अनूप शुक्ला, विनोद सिंह, अंकित गुप्ता सहित छात्र मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें