Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतSuspicious Deaths in Puranpur Father-in-law and Daughter-in-law Found Hanging Murder Allegations Arise

ससुर- बहू की मौत में नौ पर क्रास मुकदमा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनो की हैंगिंग से मौत की पुष्टिससुर- बहू की मौत में नौ पर क्रास मुकदमाससुर- बहू की मौत में नौ पर क्रास मुकदमाससुर- बहू की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 16 Oct 2024 02:28 AM
share Share

पूरनपुर/घुंघचाई, संवाददाता। गांव में ससुर बहू के शव फंदे पर लटके मिलने में दोनो तरफ से हत्या के आरोप लगे हैं। मामले में दोनो तरफ से नौ के खिलाफ क्रास मुकदमा दर्ज किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनो की मौत हैगिंग से होना आई है। मायके पक्ष के लोग विधाहिता का शव लेकर चले गए। ग्रामीण का गांव में ही गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया भूप सिंह के रनधीर सिंह उर्फ़ कल्लू के पुत्र सूरज सिंह का विवाह दो साल पहले सिमरौली गांव निवासी ताशू देवी के साथ हुआ था। रविवार की रात विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में छत के कुंडे में दुपट्टे से लटका मिला था। सोमवार की सुबह कमरे के अंदर शव देख सनसनी फ़ैल गई थी। सुबह मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा था। कुछ देर बाद मृतका के ससुर रनधीर सिंह उर्फ़ कल्लू का शव खेत फंदे से लटकता हुआ मिला था। इस पर ग्रामीण के परिजनों ने बातचीत की बात कहकर गांव के बाहर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया था। पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। मंगलवार को रिपोर्ट में दोनों की मौत हैंगिंग से होना आई है। दोनो के परिजनों ने हत्या का आरोप प्रत्यारोप लगाकर तहरीर दी थी। मामले में मृतका तासु के पिता अभिमन्यु की ओर से पति सहित चार और मृतक रनवीर सिंह के भाई संजीव सिंह की ओर से मायके पक्ष के पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ विशाल चौधरी बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से दोनों की मौत होना आई है। मामले में दोनों तरफ से मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें