संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पुलिस ने की जांच
Pilibhit News - नायब तहसीलदार और सीओ ने पुलिस के साथ घटना स्थल पर की जांच पड़तासंदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पुलिस ने की जांचसंदिग्ध परिस्थितियों में विवा

बरखेड़ा। संवाददाता गांव केसोपुर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। नायब तहसीलदार और सीओ बीसलपुर ने जांच पड़ताल की और शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। केसोपुर निवासी मनीष की 2022 में बरेली के थाना भमौरा के गांव भोजपुर निवासी नत्थूलाल की पुत्री 26 वर्षीय राधा के साथ शादी हुई थी। राधा के भाई भगवानदास ने बताया कि समर्थ्यानुसार दहेज दिया था। पर ससुराल वाले खुश नहीं थे। आरोप है कि आए दिन दहेज को लेकर बहन को प्रताड़ित किया गया। सात मई को बहन की हत्या कर दी।
मायके वालों को सूचना भी नहीं दी। पड़ोसियों की सूचना पर बहन की ससुराल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया, नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर प्रदीप बिश्नोई फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर प्रदीप बिश्नोई ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 00 बड़ी बहन को दी हार्टअटैक से मौत की जानकारी भगवानदास ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की शादी बदायूं के कस्बा बिनावर में हुई है। उसकी छोटी बहन राधा की शादी केसोपुर गांव में हुई। बुधवार को राधा की मौत के बाद उसके ससुराल वालों ने मायके के बजाय उसकी बड़ी बहन को राधा को हार्टअटैक से मौत होने की जानकारी दी थी। राधा की मौत से उसके 15 माह के पुत्र लव के सिर से मां का साया उठ गया है। फंदे से लटका मौत की घटना, जमीन पर पुलिस को मिला शव विवाहिता ने कमरे में कुंड से दुप्पटे का फंदा लगाकर बुधवार को आत्महत्या करने की बात कही गई। पर गुरुवार को जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो राधा का शव घर के आंगन में जमीन पर मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई कराई जाएगी। - प्रतीक दहिया, सीओ बीसलपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।