ईंटगांव पुलिस चौकी इंचार्ज सस्पेंड, बीट सिपाही तलब
बिलसंडा के कंपोजिट स्कूल में प्रतिबंधित पशु के वध के मामले में एसपी ने पुलिस चौकी इंचार्ज रविन्द्र बालियान को सस्पेंड कर दिया है। स्कूल के पास खून और पशु अवशेष मिलने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर...
बिलसंडा में हाईवे से सटे स्कूल में प्रतिबंधित पशु के वध के मामले में एसपी ने ईटगांव पुलिस चौकी के इंचार्ज रविन्द्र बालियान को सस्पेंड कर दिया है। चौकी इंचार्ज की कई शिकायतें पहले से ही अफसरों तक थीं। बीट सिपाही तलब किये गए हैं। हैरानी की बात यह है कि जिस स्कूल में पशु वध की घटना को अंजाम दिया गया। उसके ठीक सामने बैंक हैं। वहां रात दिन पुलिस की पिकेट ड्यूटी भी रहती है। एसपी ने एसओजी को भी बिलसंडा भेजा है। सीओ बीसलपुर डॉ. प्रतीक दाहिया के निर्देशन में एसओजी व बिलसंडा पुलिस की कई टीमों ने ताबड़तोड़ दबिश देकर महत्वपूर्ण सुराग हासिल किये हैं। पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के तालगांव, लोहरगवां व करेली थाना क्षेत्र के गांव हर्रई, घुँघोरा, नौगवा अंबर, बीसलपुर तक पुलिस की टीमों ने रातभर दौड़ लगाई है। सीओ ने दूसरे दिन बुधवार को भी थाने पहुँचकर घटना को लेकर अपडेट ली है। कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ भी है। एसओ रणजीत सिंह ने बताया कि टीमें लगीं हैं, जल्द घटना का खुलासा करेंगे। एसओ ने दरोगा के सस्पेंड होने की पुष्टि की है।
बिलसंडा बीसलपुर हाईवे से सटे नांद गांव में स्थित कंपोजिट स्कूल में मंगलवार सुबह हैंडवाश यूनिट के पास प्रतिबंधित पशु का कसाईयों ने वध कर दिया था। सुबह स्कूल पहुंचे बच्चों , स्कूल स्टाफ को पशु अवशेष व खून बिखरा हुआ मिला था। जिसके बाद सीओ एसओ पुलिसफोर्स मौके पर पहुँची। स्कूल की शिक्षिका संध्या गंगवार की तहरीर पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की।
घटना के बाद भी दो दर्जन से ज्यादा पशु जमा
स्कूल परिसर में पशु वध की घटना के बाद लखनऊ तक हड़कंप मच गया। सुबह होते मुख्यालय से रिपोर्ट तलब कर ली गई। पशुओं के संरक्षण के बाद भी हाईवे से उनकी संख्या कम न होने के पीछे बिलसंडा पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जगदेव सिंह ने ग्रामीणों को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया स्कूल गेट से 18 पशु हम लोगों ने बीस दिन पहले रेस्कयू किये। अब फिर से तीस से ज्यादा हो गए। बताया कुछ लोग गांवों से पशुओं के झुंड को घेरकर सड़कों पर छोड़ आते हैं। बुधवार दोपहर दो बजे स्कूल परिसर से लेकर गेट और सड़क पर करीब दो दर्जन पशु जमा थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।