Summer Camps in Schools to Address Math Problems May 21 to June 10 गणितीय संक्रियाओं को समझने एवं हल करने पर रहेगा जोर , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSummer Camps in Schools to Address Math Problems May 21 to June 10

गणितीय संक्रियाओं को समझने एवं हल करने पर रहेगा जोर

Pilibhit News - परिषदीय स्कूलों में 21 मई से 10 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों में कक्षा चार से आठ तक के बच्चों को गणितीय समस्याओं को समझने और हल करने में मदद की जाएगी। सभी विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 20 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
गणितीय संक्रियाओं को समझने एवं हल करने पर रहेगा जोर

परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दिनों में समर कैंप लगाए जाएंगे। समर कैंप 21 मई से शुरू होकर दस जून तक चलेंगे। इसमें बच्चों को गणितीय समस्याएं सुनी जाएगी। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सम्मिलित सहयोग से गर्मी की छुट्टियों के दौरान लगभग सभी समुदाय स्तर पर और प्रत्येक कंपोजिट और जूनियर हाईस्कूलों में समर कैंप का संचालन बीएसए अमित कुमार सिंह के निर्देशन में किया रहा है। समुदाय आधारित कैंपों में ज्यादातर फोकस कक्षा चार से कक्षा आठ तक के ऐसे बच्चों पर रहेगा। स्कूली बच्चों को पढ़ने-लिखने व बुनियादी गणित करने में समस्या हो रही है।

समर कैंप का क्रियान्वयन 21 मई से 10 जून तक किया जा रहा है। छुट्टियों के दौरान भी बच्चें पढ़ाई लिखाई से जुड़ें रहें। समर कैंप का संचालन जनपद के सभी विकास खंडों में किया जा रहा है। चयनित प्रत्येक गाँवों से दो-दो स्वयंसेवियों का चयन किया गया है और यूपीएस और कंपोजिट विद्यालयों से अनुदेशक और शिक्षामित्र गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपने स्कूल के सभी बच्चों के पढ़ने में मदद करेंगे।, जबकि समुदाय में प्रत्येक स्वयंसेवी के द्वारा 12 से 15 ऐसे बच्चों का चयन किया जायेगा। जिन्हें गणितीय संक्रियाओं को समझने एवं उन्हें हल करने में समस्या हो रही है। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के जिला समन्वयक विकास मिश्रा एवं अनिल त्रिपाठी द्वारा जनपद में समर कैम्प क्रियान्वयन के लिए सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिला समन्वयक प्रशिक्षण जितेंद्र कुमार, समस्त एसआरजी टीम एवं विकास खंड स्तर पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व एआरपी टीम द्वारा लगातार कार्यक्रम की समीक्षा की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।