Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतSugar Mill Pays 26 39 Crore to Farmers in First Week of Crushing Season 2024-25

गन्ना किसानों का सात दिन में 26.39 करोड़ का भुगतान

शहर की चीनी मिल ने 2024-25 के पेराई सत्र के पहले सात दिनों में किसानों को 26.39 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान किया। एलएच चीनी मिल ने सभी गन्ना भुगतान समय पर किया है। पेराई सत्र 11 नवंबर को शुरू हुआ और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 21 Nov 2024 01:08 AM
share Share

शहर की चीनी मिल ने पेराई सत्र चालू होने बाद पहले सात दिन का गन्ना भुगतान कर दिया। किसानों के खाते में इस पेराई सत्र 2024-25 का 26.39 करोड़ रुपया भुगतान जारी कर दिया गया है। शहर की एलएच चीनी मिल ने पिछला अब तक सारा गन्ना किसानों का भुगतान पूर्व में ही कर दिया है। चीनी मिलों के लिए नियम है कि गन्ना मूल्य का भुगतान आगामी 14 दिनों में किया जाए। इसी क्रम में शुगर फैक्ट्री के प्रधान प्रबंधक मानव संसाधन आशीष गुप्ता ने बताया कि 11 नवंबर को पेराई सत्र फैक्ट्री में शुरू हुआ था। अब 17 नवंबर तक का 26 करोड़ 39 लाख 67 हजार रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें