गुजरात के गांधीधाम के लिए हुआ चीनी का लदान
रेलवे के मालगोदाम से चीनी की रैक लोड कर गांधीधाम भेजी गई। रेलवे को 39 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त...
पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद
रेलवे के मालगोदाम से चीनी की रैक लोड कर गांधीधाम भेजी गई। रेलवे को 39 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ।
पीलीभीत रेलवे स्टेशन के समीप मालगोदाम प्वाइंट से चीनी लदान कर काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। तीन अप्रैल से चीनी की रैक लोड होना चालू हुई थी। रेलवे को पहले दिन 51360 बोरी भेजकर 39 लाख 32 हजार व दूसरे दिन 52740 बोरी भेजकर 39 लाख 27 हजार 661 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। मंगलवार को गुजरात के गांधीधाम के लिए 42 बैगन में 52980 बोरी चीनी का रैक लोड किया गया। इस लोडिंग से रेलवे को करीब 39 लाख से अधिक का राजस्व मिला।
पेड़ की छांव में बैठने को मजबूर
मालगोदाम प्वाइंट पर टीनशेड की व्यवस्था न होने की वजह से ट्रांसपोर्टर, मजदूर आदि लोग पेड़ की छांव में बैठने को मजबूर हो गए हैं। एलएच चीनी मिल का लगा टेंट भी हटा लिया गया है। ऐसे में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बालू हटाने का किया जा रहा काम
मालगोदाम प्वाइंट पर प्लेटफार्म बनाने के लिए सीमेंटेड गार्डर बिछाए गए थे। फर्श की दरारों को भरने के लिए बालू डाल दी गई थी। इस बालू को दरारों में भर दी गई है। शेष बालू को हटाने का काम शुरू कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।